शहर के प्रसिद्ध विद्यालय में शराबबंदी के बावजूद इस बीयर बार नुमा माहौल के लिए जिम्मेदार कौन…

IMG 20220802 WA0022 मनीष कुमार / कटिहार।

मनीष कुमार / कटिहार।

बिहार में शराबबंदी के कई साल बीतने के बावजूद कटिहार से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो शराबबंदी के सफलता के दावे पर सवाल खड़ा कर रहा है, कटिहार समाहरणालय के ठीक बगल में हरी शंकर नायक मध्य विद्यालय परिसर जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय भी है, शराब की खाली बोतल का डंपिंग पॉइंट बना हुआ है, विद्यालय में वियर बार जैसे हालात के सवाल पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध प्रसाद भी कहते हैं 

IMG 20220802 WA0023 मनीष कुमार / कटिहार।

यह अब ये हर रोज की तस्वीर हो गई है, हर दिन विद्यालय परिसर में शराब की खाली बोतलें और रैपर गिरा हुआ रहता है, जिसे उन लोगों को ही साफ करना पड़ता है, उन्होंने कहां की लगता है आसपास के दुकानदार या असामाजिक त्वत विद्यालय बंद होने के बाद यहां शराब पार्टी मनाते हैं, जिस कारण बड़ी संख्या में शराब की खाली बोतल के साथ साथ डिस्पोजल ग्लास,थाली सब कुछ प्रायः विद्यालय परिसर में ही मिल जाता है, जिससे विद्यालय के छात्र-छात्राओं पर भी बुरा असर पड़ रहा है, 

FB IMG 1659014182157 मनीष कुमार / कटिहार।

शराबबंदी के बीच शहर के बीचोबीच विद्यालय में मयखाना वाले इस हालात पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक इसके लिए संबंधित विभाग से उचित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, साथी ही विद्यालय में रात्रि प्रहरी की भी मांग कर रहे हैं।

See also  कोढा थाना परिसर में लगाये गये जनता दरबार में 5 मामले का निष्पादन

Leave a Comment