वर्कशॉप में एडवांस लेवल की बेसिक फोटोग्राफी के बारे में विस्तृत चर्चा

बिहार शरीफ के मां दुर्गा मैरिज हॉल मैं बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के द्वारा एक फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन किया गया | इस फोटोग्राफी कार्यशाला में पटना के मिस्टर सुधीर नयन जो जे जे कॉलेज मुंबई से फोटोग्राफी का कोर्स करके इस कार्यशाला में एडवांस लेवल की बेसिक फोटोग्राफी के बारे में विस्तृत चर्चा किया |
फोटोग्राफी कार्यशाला का उद्घाटन श्री मुकुल पंकज मनी वरीय उप समाहर्ता एवं बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया| उद्घाटन के पश्चात मुकुल पंकज मनी ने बताया कि फोटोग्राफी का शौक हमें भी है और फोटोग्राफी की कला आज व्यापार का रूप ले चुकी है इसलिए इसमें दक्षता प्राप्त कर कई लोग अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं |आज मुझे इस समारोह में आकर बड़ी खुशी मिली है और मैं चाहता हूं कि बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के फोटोग्राफर दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करें |
मेंटर्स के रूप में  मिस्टर सुधीर नयन ने फोटोग्राफी की नए नए आयाम के बारे में बतलाया और कहा कि फोटोग्राफी को लोग हल्के में लेते हैं परंतु यह बहुत ही कठिन है इसमें हमेशा फोटोग्राफर को अपडेट रहना पड़ता है नए-नए इक्विपमेंट्स खरीदने पड़ते हैं और  सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी लेते रहते हैं तब जाकर वह फोटोग्राफी कर पाते हैं उन्होंने बेसिक फोटोग्राफी के बारे में विशेष रूप से चर्चा किया |
सुधीर नयन के एडवांस लेवल की बेसिक फोटोग्राफी के क्लास के बाद मॉडल के साथ नालंदा जिले के फोटोग्राफरों ने तरह-तरह की फोटो स्नेप शूट किया और मॉडल भी तरह तरह के पोज देकर फोटो शूट करने लगी| लगभग घंटों तक फोटो स्नेप शूट चलता रहा उसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ | इस कार्यशाला में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री उदय कुमार सिन्हा,सचिव मनोज कुमार बेदी, कोषाध्यक्ष संजय कुमार, उपसचिव सुनील सागर, उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, उप कोषाध्यक्ष विक्रम कुमार के अलावा बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के कार्यकारिणी सदस्य के साथ-साथ बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के फोटोग्राफर सदस्य गण एवं जिले के फोटोग्राफर लोग मौजूद थे

See also  T20 WC: आस्ट्रेलियाई दिग्गज को IND vs PAK फाइनल का है इंतजार, अपने बयान से जीता सबका दिल

Leave a Comment