Devi Kundeshwari Temple Deoghar | Explore Bihar

Devi Kundeshwari Temple Deoghar

देवी कुंडेश्वरी मंदिर चंडी हिल देवघर से लगभग 1 किमी की दूरी पर स्थित है। मंदिर में भगवान शिव और माता पार्वती, गणेश और देवी लक्ष्मी और भगवान नारायण की मूर्तियां भी हैं। इसमें नवग्रहों (नौ ग्रह) को समर्पित 9 मंदिर भी शामिल हैं।

Explore Bihar

कुंडेश्वरी देवी मंदिर इसका निर्माण स्वर्गीय रामपद बंद्योपाध्याय (हुगली, पश्चिम बंगाल) द्वारा वर्ष 1911 में किया गया था।

देवी कुंडेश्वरी मंदिर के रास्ते में एक काली मंदिर मौजूद है जिसका निर्माण स्वर्गीय फकीर चंद्र चटर्जी ने करवाया था।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *