ऐहिसाहिक सूर्य नगरी बड़गांव को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करने के उद्देश्य एवं बडगांव छठ करने के लिए आने वाले भक्तों की सेवा हेतु विगत 4 वर्ष पूर्व बड़गांव इलाके के युवाओं द्वारा सूर्यनारायण जागृति मंच (बडगांव) की स्थापना की गयी है।मंच के प्रयास से वर्ष 2019 से ही ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ की शुरुआत की गई थी।कोरोना काल के बाद अब जन मानस की ज़िंदगी पटरी पर लौट रही है। समाज अब त्रासदी से उत्सव की ओर बढ़ चला है।सरकार द्वारा जारी कोरोना के सभी मानक दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ इस वर्ष एक दिवसीय ‘बड़गांव छठ महोत्सव’ का आयोजन किया जाएगा।
महोत्सव का उद्देश्य बड़गांव की महत्ता को भारत के अलावे विदेशों में भी प्रचारित-प्रसारित करना है और इसी उद्देश्य से ऑनलाइन आयोजित बैठक में मंच के मार्गदर्शक युवा कवि संजीव कुमार मुकेश की अध्यक्षता में सूर्यनारायण जागृति मंच(बडगांव) के संयोजक अखिलेश कुमार, महामंत्री पंकज कुमार एवं मंच के सभी सक्रिय सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की और यह निर्णय लिया गया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में देशभर के नामचीन कवियों के साथ–साथ बिहार के युवा प्रतिभावान कवियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि बड़गांव छठ महोत्सव के माध्यम से युवाओं को लोक संस्कृति व परंपरा से अवगत कराना और उन्हें जोड़ना है।मंच के संयोजक अखिलेश कुमार एवं पंकज कुमार के बताया कि इस महोत्सव को सफल बनाने में बड़गांव एवं आस-पास के गांव के आम नागरिकों के साथ-साथ शिक्षाविद, समाजसेवी एवं प्रबुद्ध जनों का मार्गदर्शन एवं सार्थक सहयोग निरंतर मिल रहा है।
कवि संजीव कुमार मुकेश ने बताया कि साहित्य संस्कृति का सबसे बड़ा संबाहक होता है। कविताओं और गीतों के माध्यम से हम जन-जन तक सूर्यनगरी की महिमा पहुंचा सकते हैं। बड़गांव छठ महोत्सव की परिकल्पना ऐतिहासिक सूर्यनगरी बडगांव की महिमा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित करने का सार्थक साझा प्रयास है। सबों का सहयोग और मार्गदर्शन से ही हम इसे उत्कृष्टता प्रदान कर सकते हैं। इस वर्ष का आयोजन अन्य वर्षों से और भव्य होगा। देश भर से अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर ख्याति प्राप्त कवि-कवयित्री के साथ-साथ बिहार प्रसिद्ध गायक फोक स्टार ऑफ इंडिया सत्येंद्र संगीत और उनकी टीम द्वारा लोकगीतों का भी आनंद उठाया जा सकेगा।
कवि सम्मेलन में शालिम होने वाले कवियों के नाम:
दिनेश देवघरिया, राष्ट्रीय ओज कवि, पटियाला (पंजाब)
अनंत महेंद्र, युवा गीतकार, धनबाद झारखंड
यह छठ जरूरी है फेम कुमार रजत, पटना (बिहार)
चंदन द्विवेदी, प्रसिद्ध कवि, पटना (बिहार)
रंजीत दुधु, मगही हास्य कवि
प्रशांत बजरंगी, युवा ओज कवि, बनारस
आराधना अन्नू, बेगूसराय
केशव प्रभाकर, बाल कवि, बेगूसराय
अध्यक्षता – उमेश प्रसाद उमेश, वरिष्ठ साहित्यकार व कवि
संचालन – संजीव कुमार मुकेश, युवा कवि , नालंदा
लोकगायन हेतु:
सत्येंद्र संगीत एवं टीम
50 सूर्य सेवक भी ड्रेस में रहेंगे तैनात
गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 50 सूर्य सेवक ड्रेस कोड में पहचान पत्र के साथ सूर्य घाट एवं मंदिर परिसर में तैनात रहेंगें। सभी सूर्य सेवकों की सूची प्रशासन को भी उपलब्ध कराया जाएगा। सूर्य सेवक छठ व्रती माताओं-बहनों की सेवा के साथ-साथ प्रशासन के दिशा निर्देशों का अक्षरसः पालन करेंगें। मंच के सूर्यसेवक कोरोना सम्बन्धी नियमों के पालन हेतू जगह-जगह सूचना व पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। मंच द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था भी की जा रही है। पेयजल, छठव्रती माताओं के लिये चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्था,यात्रियों के लिए रहने हेतु अस्थाई टेंट की व्यवस्था भी सूर्यनारायण जगृति मंच द्वारा किया जाएगा।मंच की कोर टीम के सदस्यों ने नालंदा प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें मंच द्वारा आयोजित बड़गांव छठ महोत्सव एवं सूर्य सेवको की सेवा भाव से अवगत करवाया गया है एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रशासन की दी गई।
बैठक में समाजसेवी बबलू सिंह, संजीव गुप्ता, संजय सिंह, बिपिन कुमार, अभय कुमार, कृष्णकांत कश्यप, प्रेम सागर पासवान,गोपाल जी सहित अन्य सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति थी।