न्यूज नालंदा – पट खुले ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब …..

शारदीय नवरात्र के सातवें दिन रविवार को मां दुर्गे के सप्तम रूप कालरात्रि की पूजा-अर्चना की गयी। इसके बाद शहर के चौक-चौराहों पर बनाये गये पूजा-पंडालों में स्थापित मां दुर्गे के पट खोल दिये गये। पट खुलने के साथ ही शेर पर सवार माता शेरावाली के विभिन्न रूपों के दर्शन को श्रद्धालुओं का सैलाब सड़कों पर उमड़ पड़ा। आज से चार दिनों तक हर कार्य मां को समर्पित होगा।महामाया के आगे हर कोई नतमस्तक दिखायी पड़े। चाहे बच्चे हो या वृद्ध या फिर युवा। महिला व किशोरियों की तादात भी कम न थी। शहर हो या गांव, हर तरफ मां की जय-जयकार हो रही है। चहुंओर भक्ति के रंग में सराबोर हो गया है। सतरंगी लाइटों से हर ओर जगमगाने लगा है। चौक-चौराहों और मोहल्लों भव्य पंडाल बनाकर मां की प्रतिमाएं स्थापित की गयी हैं। मां के विभिन्न रूपों का दर्शन कर भक्तजन आह्लादित हो रहे हैं।

न्यूज नालंदा – पट खुले ही माता के दर्शन के लिए भक्तों का उमड़ा सैलाब …..

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *