धमदाहा प्रमुख ने सीडीपीओ पर लगाया अवहेलना का आरोप

धमदाहा/विष्णुकांत

पूर्णिया: धमदाहा प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पर प्रमुख की अवहेलना किए जाने का न सिर्फ आरोप लगाया है बल्कि इस सम्बंध में अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर उचित कार्यवाई करने की मांग की है।इस सम्बंध में प्रमुख केंदुला देवी ने बताया कि गुरुवार को अपने कार्यालय में करीब दस समिति सदस्यों के साथ बैठी थी तथा औपचारिक वार्ता के साथ कुछ जानकारी हेतु अपने आदेशपाल से सीडीपीओ को बुलावा भेजा परन्तु सीडीपीओ ने आदेशपाल को यह कहकर वापस भेज दिया कि इतनी जरूरी है

तो खुद प्रमुख साहिबा को मेरे कार्यालय आने कहे। इस बात से प्रमुख केंदुला देवी काफी आहत हुई।उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत राज में जनप्रतिनिधियों के अधिकारियों द्वारा अवहेलना किया जाना न सिर्फ जनप्रतिनिधियों का अपमान है बल्कि अधिकारोयों की मनमानी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है केंदुला देवी ने इस बात को लेकर बाल विकास परियोजना पदधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की है

वही बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रेणु ने बताया कि प्रमुख द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है मैं अपने कार्यालय में नीति आयोग के काम काज में व्यस्त थी। इसलिए प्रमुख कार्यालय जाने में असमर्थता बताई ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *