धमदाहा के युवा टीम ने अस्पताल के कुव्यस्था पर उठाए सवाल सौंपा माँगपत्र

IMG 20220729 WA0164 पूर्णिया/विष्णुकांत

पूर्णिया/विष्णुकांत

धमदाहा: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को नीति आयोग की टीम धमदाहा दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल में प्रसव कक्ष एवम ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया। जिसके बाद धमदाहा के युवा टीम ने अस्पताल की कुव्यस्था पर न सिर्फ सवाल उठाए बल्कि कुव्यवस्था को लेकर मांगपत्र सौंपा ।माँग पत्र में 1. अनुमंडलीय अस्पताल, धमदाहा में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था की जाय। 2. विगत कई दिनों से एक्स-रे का मशीन बंद पड़ा हुआ है, इसे जल्द से जल्द संचालित किया जाए।3. अस्पताल में 2 एंबुलेंस है जिसमे एक हमेशा खराब हीं रहता है। दोनो एंबुलेंस को ठीक तरह से संचालित किया जाय तथा सरकारी किराया दर को एंबुलेंस पर लिख कर चिपकाया जाय

IMG 20220414 WA0064 पूर्णिया/विष्णुकांत

4. रोगी को तुरंत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु मोटर बाइक एंबुलेंस की सुविधा दी जाए।5. 2 अक्टूबर 2017 को ब्लड बैंक का उद्घाटन हुआ किंतु उसके अगले दिन से हीं यह अभी तक बंद पड़ा हुआ है। पुनः इसे अविलंब संचालित किया जाय।6. अस्पताल में आमजनों के लिए शुद्ध पेय जल की समुचित व्यवस्था की जाय।7. अस्पताल में संचालित ओपीडी में रोस्टर के हिसाब से सभी विभागों के चिकित्सकों की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित की जाए। वर्तमान में यहां लगभग 24 चिकित्सक हैं किंतु अधिकांश चिकित्सकों की उपस्थिति नदारद रहती है तथा प्रत्येक एम.बी.बी.एस  चिकित्सक की ड्यूटी सप्ताह में सिर्फ 3 दिन हीं लगाई जाती है, जबकि आयुष डॉक्टर से प्रतिदिन ड्यूटी कराई जा रही है। अतः प्रत्येक चिकित्सकों की ड्यूटी प्रतिदिन हो।8. प्रसव कक्ष में महिला चिकित्सकों की 24 घंटे कार्य सेवा मुहैया कराई जाए । प्रसूता महिला को पुरुष चिकित्सकों से प्रसव कराने में असहज महसूस होती है।9. SNCU (sick neonatal care unit)की समुचित व्यवस्था की जाय। जिस से नवजात शिशु को समुचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके।10.50% छूट की सरकारी दवाई की सुविधा बंद है इसे संचालित किया जाय।11.व्याप्त निम्न भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाएं 

IMG 20220402 WA0072 पूर्णिया/विष्णुकांत

पूर्णिया के सिविल सर्जन डॉ. एस.के. वर्मा की संपत्ति की जांच हो। एक ही व्यक्ति के 3 पदों पर रहने के कारण भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है उन्हें 2 पदों से मुक्त किया जाए।धमदाहा में पदयुक्त बिना ट्रेजरी ट्रेनिंग वाले अनुभवहीन जूनियर डॉक्टर को अनुमंडलीय उपाधीक्षक बनाया गया है जबकि कई अनुभवी वरीय चिकित्सक इस अस्पताल में मौजूद हैं। इसकी जांच हो।3 वर्षों से अधिक कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मी का अविलंब स्थानांतरण किया जाय।युवाओं की सारी बातें सुनने के पश्चात नीति आयोग के जॉइंट सेक्रेटरी बालदेव पुरुषार्थ ने युवाओं को आश्वासन ददेते हुए पूर्णियाँ सिविल सर्जन से युवाओं की मांग अविलम्ब दुरुस्त करने का निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही  समस्याओं का निदान करे उन्होंने कहा कि  जब अगली बार निरीक्षण करने आएंगे तो सभी समस्याओं का निदान होना चाहिए साथ उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि समाधान होने पर इन युवाओं पुनः मिलर व्यवस्थाओं के बावत जानकारी लेंगे ।

See also  कायाकल्प खगड़िया की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा का किया निरीक्षण

Leave a Comment