संचालक शिव नन्दन प्रसाद को सम्मानित किया गया।

बिहारशरीफ बिहार राज्य मत्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड के पटना प्रमंडल से निर्विरोध निर्वाचित होने पर सोमवार को स्थानीय कार्गील चौक स्थित एक सभागार में कुशवाहा सेवा समिति द्रारा समारोह आयोजित कर मोहनपुर मत्य हैचरी के संचालक शिव नन्दन प्रसाद को सम्मानित किया गया। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ चंदेश्वर प्रसाद ने कहा की श्री प्रसाद को बिहार राज्य मत्यजीवी सहकारी संघ के पटना प्रमंडल के निदेशक पद पर निर्वाचित होना समाज के लिए गौरव की बात है। उन्होने कहा कि उन्होने अपनी मेहनत व कार्यकुशलता के बल पर मत्स्य पालन के क्षेत्र में यह मुकाम हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इस मौके पर मगंलास्थान स्थित डैफोडिल पब्लिक स्कूल के निदेशक डा रविचंद कुमार ने कहा कि अगर हौसला वुलंद तथा इरादा सही हो तो सफलता हमेशा मिलता है।

उन्होने कहा कि श्री प्रसाद अपने मेहनत के बदौलत 2015 में स्टेट अवार्ड तथा 2017 में नेशनल अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं। इस मौके पर पटना प्रमंडल के नवनिर्वाचित निदेशक श्री प्रसाद ने कहा मैने 1090 में मात्र 25 हजार रूपये से मोहनपुर में मछली पालन का कार्य की सुरूआत किया था । जिसमें पत्नी सरीता देवी सहित परिवार के सदस्यों ने मुझे देने का काम किया तथा धिरे धिरे इस व्यवसाय को वृहत किया ।

उन्होने कहा कि मछली का व्यवसाय वेरोजगारों के लिए बरदान साबित हो रहा है ।श्री प्रसाद ने कहा कि मछली का बाजार हर जगह उपलव्ध रहने से मांग में कमी नही रहता है तथा सरकार द्रारा भी इस व्यवसाय के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि मछली से जुङे कई प्रकार के व्यवसाय है जिसे करके अपना जीवन यापन करते हुए अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर विन्देश्वरी प्रसाद वर्मा, अमर वर्मा, डा विपिन कुमार सिन्हा, संजीव कुमार मौर्या, संजय आजाद, श्रवण कुमार, आलोक कुशवाहा ,रणविजय कुमार सिन्हा उर्फ राजेश सिन्हा, आशीष रंजन, मनोज कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

See also  अब बिना Train टिकट के SL में करें सफर – TTE और प्रशासन कोई नहीं रोकेगा आपको..

Leave a Comment