7वें दिन काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने कार्यो का निर्वहन

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र नालंदा में कार्यरत ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर आज 7वें दिन काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से अपने कार्यो का निर्वहन करते हुए जताया विरोध!  जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा बताया गया कि आज हमलोगों को काले पट्टी लगा कर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अंतिम दिन है, और हमारी मांगों के ऊपर सरकार के तरफ से किसी भी तरह की सकारात्मक सूचनाएं अप्राप्त है, और हमारी मांगे पूरी नहीं होती है, तब हम सभी कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल करने हेतु बाध्य होंगे!
जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार के द्वारा ही बताया गया कि इतना सब कुछ करने के बावजूद आखिर बिहार विकास मिशन या शाशन के वरीय पदाधिकारी महोदय हमलोगों के पत्र का जवाब क्यूँ नहीं दे रहे है , आखिरकार बिहार विकास मिशन के अधिकारी के द्वारा हमलोगों के प्रति इतना सौतेला ब्यवहार क्यूँ किया जा रहा है! आखिर हमलोगों के प्रति इनकी क्या मंशाये है! बिहार विकास मिशन के वरीय अधिकारी महोदय के द्वारा ही दिये गये आश्वासन को पूरा करने या लागू करने में असक्षम क्यूँ है,

जबकि उनके द्वारा ही आश्वासन देते हुए t. (TOA) पर हस्ताक्षर करवाया गया था!वही मीडिया प्रभारी संजय कुमार विद्यार्थी के द्वारा बताया गया कि सरकार जब तक हमलोगों के मांगों के प्रति सकारात्मक जवाब या पत्राचार नहीं करती है अर्थार्त हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तब तक हमलोग अपने मांगों पर अडिग रहेंगे और आगे की रणनीति तय करते रहेंगे!

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *