न्यूज नालंदा – डिजनी लैंड मेले की हुई शुरूआत, आकर्षण बना लंदन ब्रिज ….

शहर के श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में गुरूवार को  बिहार विकास सह डिजनीलैंड मेला की शुरुआत की गयी। मेला का आयोजन  10 अक्टूबर तक होगा। मेले का उद्गाटन संचालक चुनचुन कुमार की पुत्री अदिति कुमारी व  अन्य बच्चों के द्वारा किया गया।

न्यूज नालंदा – डिजनी लैंड मेले की हुई शुरूआत, आकर्षण बना लंदन ब्रिज ….

इस मौके पर  आयोजक आशीष कुमार ने बताया कि इस बार का आकर्षण का केंद्र लंदन ब्रिज के साथ बच्चों और बड़ो के मनोरंजन के लिए ऑक्टोपस झूला, रेंजर झूला, ड्रेगन झूला के साथ-साथ महिलाओं के घरेलू उत्पाद के सामान है। भदोई का कालीन, शाहारानपुर का फर्नीचर, वनारस की साड़ी, असम का बंबू, किसान चाची का आचार, खेल खिलौने, श्रृंगार के सामान के साथ साथ चटपटे स्वाद के साथ खाने पीने के सामान उपलब्ध है ।

चुनचुन कुमार ने बताया कि हमारा यह प्रयास है कि स्थानीय स्तर के वैसे लोगों के उत्पाद को मार्केट उपलब्ध कराना है। जिससे उनके उत्पाद की एक पहचान बन सके। और उनकी रोजगार चल सके। इस अवसर पर पिंकी कुमारी , देवराज कुमार , जितू कुमार , साकेत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे।

See also  न्यूज नालंदा – यम द्वितीया को यमराज ने तीन को लीला, जानें घटना…

Leave a Comment