जिला महासंघ नालंदा की बैठक सम्पन्न

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा नालंदा का कार्यकारिणी की बैठक जिला महासंघ कार्यालय बिहार शरीफ में आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जय वर्धन ने किया ।जिलाध्यक्ष ने महासंघ के नवनिर्वाचित पदधारको को स्वागत करते हुए कहा कि 09 अगस्त 1942 एव॔ 15 अगस्त 1947 की ऐतिहासिक धटनाओं के कारण अगस्त माह को अगस्त क्रान्ति के नाम से भी जाना जाता है ।

बाबा साहब ने कहा था शिक्षित बनो , संगठित हो , संघर्ष करो जो आज भी मजदूर-किसानों और कर्मचारियों को संवैधानिक अधिकारो को प्राप्त करने के लिए प्रासंगिक है ।अराजपत्रित कर्मचारियों ने सर्वप्रथम देश की आजादी के लिए शहादत देने वाले वीर सपूतो जिनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज है और वैसे वीर सपूत , किसान,मजदूर जो आज भी गुमनाम हैं को श्रद्धांजली अर्पित किया |

संजय कुमार जिला मंत्री महासंघ नालंदा ने क्रांतिकारी अभिवादन के साथ बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हंगामा करना मेरा मकसद नहीं , सूरत बदलना चाहिए।राज्यो मे सितम्बर 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियो को पेंशन पर रोक लगा दिया गया है ,अंशदायी पेंशन योजना लागू कर सामाजिक सुरक्षा की गार॔टी छीन ली गई है ।कर्मचारियो के प्रोन्नति पर रोक लगा दिया गया है।

राज्य मे शिक्षको, कर्मचारियों के चार लाख से अधिक पद रिक्त है परन्तु स्थायी नियुक्ती के बदले नियोजन, और ठेका-अनुबंध पर बहाली हो रहा है ।50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियो को कार्य दक्षता के नाम पर जबरिया सेवानिवृत्ति कराने जैसा आदेश को प्रभावी बनाया जा रहा है ।

ऐसी परिस्थिति में बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गये निर्णयानुसार पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने , रिक्त पदो पर नियमित नियुक्ती करने , ठेका-अनुबंध कर्मियो की सेवा नियमित करने , नियमानुसार कर्मचारियो को प्रोन्नति देने सहित 11 सुत्री माॅगों को लेकर दिनांक 08/08/2022 को धरना-प्रदर्शन आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार को संलेख समर्पित करने का कार्यक्रम निर्धारित है जिसे सफल बनाना है ।

इस बैठक को अरविंद कुमार, नदीम , धीरज कुमार, राजेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह, कुमोद कुमार, रवि पासवान,सत्येन्द्र प्रसाद , संजय कुमार सिंहा, ज्योति सिंह, मीना कुमारी , ज्योत्सना कुमारी अनुरूद्ध प्रसाद , वृजनंदन प्रसाद, प्रह्लाद शर्मा , मो आजम , राजकुमार
सहित कई सदस्यो ने संबोधित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने संकल्प लिया ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *