जिलाधिकारी ने परबलपुर प्रखंड में जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया.

जिलाधिकारी नालंदा श्री शशांक शुभंकर ने परबलपुर प्रखंड सभागार में माननीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया. उपस्थित जन-प्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपनी-अपनी समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया.
जिला परिषद सदस्य ने सामुदायिक हॉस्पिटल बनाने ,मुख्य सड़क के बगल से प्रखंड परिसर के समीप से एक संपर्क सड़क बनाने की मांग की. उन्होंने सामाजिक सुरक्षा निदेशालय द्वारा जीवन प्रमाणीकरण में आ रही दिक्कतों की ओर भी जिला पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित किया.
माननीय मुखिया के द्वारा राशन की समस्या बतायी गयी. उन्होंने कहा कि अभी भी कई लोगों को राशन कार्ड का लाभ नहीं मिल रहा है.
अंचल कार्यालय में दाखिल खारिज में हो रही देर पर भी ध्यान आकर्षित किया गया.
उपस्थित जन-प्रतिनिधियों तथा आमलोगों से प्राप्त शिकायत पत्रों के मद्दे नजर उन्होंने संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी को अपने अधीनस्थ पदाधिकारी के साथ मीटिंग कर समस्या सुलझाने का आदेश दिया.
जन-प्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के उपरांत जिलाधिकारी ने अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया.

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *