जिलाधिकारी ने किया कटावग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण

IMG 20220803 WA0102 बैसा।शम्भु कुमार राय 

बैसा।शम्भु कुमार राय 

पूर्णिया: पहाड़ी महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से बैसा प्रखंड के कई गांवों में महानंदा नदी कटाव का खतरा बना हुआ है। कई जगहों पर कटाव हुआ भी हैं। इसी का जायजा लेने जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, एडीएम, बायसी एसडीओ समेत एसडीपीओ की टीम मंगलवार को सिरसी पंचायत के काशीबारी पहुँचे। इस क्रम में महानंदा नदी के कटाव सहित सिरसी पंचायत के काशीबारी  गांव में कई जगह महानंदा नदी द्वारा हो रहें कटाव तथा मठवाटोली के पास हो रहे कटाव का जायजा लिया

IMG 20220327 WA0030 बैसा।शम्भु कुमार राय 

बताते चलें फ्लड फाइटिंग के द्वारा इसी वर्ष जल संसाधन विभाग की टीम काशीबारी एवं मठुवाटोली गांव को बचाने के लिए कटाव रोधी बांध एवं किनारा का निर्माण किया था जो कि अभी भी बेकार स्थिति में हैं। वैसे कुछ किनारों का कटाव नदी द्वारा हुआ हैं। दो दिन के अन्दर कटाव रोधी पांच ठोकर नदी के किनारे बनाया जाएगा।आज मौके पर जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत, एडीएम,बायसी एसडीओ सहित एसडीपीओ, बैसा  के अधिकारी कर्मी  एवं बैसा प्रमुख समीम अख्तर,सियासी मुखिया मो.हसनेन आदि मौजूद थे

IMG 20220606 WA0055 बैसा।शम्भु कुमार राय 

जिलाधिकारी ने स्थलों की जांच कर जल्द से जल्द कटाव निरोधक कार्य करने का दिशा-निर्देश अधिकारियों को दी,जिससे जन प्रतिनिधियों समेत ग्रामीणों मे खुशी का माहौल है। तीन चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से काशीबारी में महानंदा तेज जलधारा प्रवाहित हो रही है साथ ही क्षेत्र में सुदूरवर्ती सड़क संपर्क कट नदी में समा गए।

See also  पटना हाईकोर्ट ने शराबबन्दी कानून के तहत जब्त गाड़ियों को छुड़ाने हेतु बढ़ रहे रिट याचिकाओं की बढ़ती संख्या पर नाराजगी जाहिर की

Leave a Comment