न्यूज नालंदा – महाअभियान में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई , जानें गिरफ़्तारी ……

उत्पाद विभाग द्वारा रविवार की देर रात चलाए गए महाअभियान के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 84 नशेड़ी और कारोबारी को गिरफ्तार किया है । जिसमें 58 नशेड़ी और 26 कारोबारी है । उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर जिले में विशेष अभियान चला कर कार्रवाई की गई । बिहारशरीफ, हिलसा और राजगीर अनुमंडल में टीम बनाकर देवीसराय मघड़ासराय, बेलदरिया, सुल्तानपुर , अंधना कखड़िया, अस्थावां, विंद, कथराही, दीपनगर ,चकदिलावर , थरथरी, राजगीर, विस्थापित नगर समेत अन्य जगहों पर सघन छापेमारी की गयी । जिसमें उपलब्धि मिली । गिरफ्तार लोगों में नंदकिशोर चौधरी,विमला देवी , सुदमिया देवी, रंजीत प्रसाद, उदय प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, प्रमोद कुमार यादव, प्रमोद मांझी, उमेश बिंद, पप्पू यादव ,टेनी पंडित, विकास कुमार यादव ,बजरंगी कुमार यादव, प्रशांत कुमार ,रोहित कुमार ,विकास कुमार, नीतीश कुमार, गुड्डू कुमार आदि शामिल है। छापेमारी टीम में उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद, निरीक्षक मद्य निषेध रामनरेश महतो, परशुराम यादव, दरोगा रजत कुमार चौधरी ,विश्वजीत कुमार सिंह, नेहा कुमारी, रश्मि आनंद ,आनंद कुमार विद्यार्थी, सुदर्शन प्रसाद के अलावे सहायक अवर निरीक्षक धनंजय कुमार, महेंद्र प्रसाद सिंह, जितेंद्र कुमार ,अभय कुमार ,अशोक कुमार ,जितेंद्र कुमार के अलावे उत्पाद के जवान रानी कुमारी, संध्या कुमारी, नेहा कुमारी शामिल थी ।

न्यूज नालंदा – महाअभियान में जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई , जानें गिरफ़्तारी ……

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *