रोटरी क्लब तथागत के द्वारा रोटरी चिल्ड्रन के साथ दीपावली मिलन समारोह

आज रोटरी क्लब तथागत के द्वारा संत जोसेफ स्कूल के प्रांगण में रोटरी चिल्ड्रन के साथ मिठाइयां, मोमबत्ती, चॉकलेट बांटकर, आतिशबाजी कर- कर के दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। परियोजना निर्देशक रोटेरियन जोसेफ टी टी ने बताया की ये वो बच्चे हैं जो पहले स्कूल नही जाते थे, उन्हें पढ़ाई के प्रति रुचि जगाया और प्रतिदिन इन्हें पढ़ाया लिखाया जाता है। इन सभी बच्चे को कॉपी -किताब, स्कूल बैग, यूनिफार्म सभी चीजे रोटरी क्लब तथागत की ओर से ही दी जाती है। बड़े होकर सभी अपने अपने विद्यालय में जाकर रोटरी क्लब तथागत का नाम रोशन कर रहे हैं। जब भी किसी प्रकार का त्यौहार होता है हम सभी रोटरी तथागत के सदस्य इन्हीं बच्चों के साथ त्यौहार मनाते हैं इनके चेहरे की मुस्कान ही हमारी खुशियां है हमारा त्योहार है।
इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब तथागत के अध्यक्ष रोटेरियन अनिल कुमार, रोटेरियन डॉ श्याम नारायण, रोटेरियन डॉक्टर अरविंद कुमार, डॉ इंद्रजीत कुमार, विभास प्रियदर्शी, संजीव दास, अनिल सैनी, अमित कुमार, राजेश कुमार, इंजीनियर अरविंद, रोटेरियन रूबी सिन्हा, मधु कंचन, किरण कुमारी, माउंट लिट्रा स्कूल के अमन कुमार, एवं सचिव परमेश्वर महतो, रोटेरियन विश्व प्रकाश,  इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष कुमारी सपना, उपसचिव प्रणव कुमार ने रोटरी तथागत स्कूल के कुल 650 बच्चों के साथ दीपावली मनाई गई।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *