न्यूज नालंदा – डीएसपी का फरमान: हॉक मोबाइल वर्दी पर न लगने दें दाग , लापरवाही हुई तो गिरेगी गाज

पिछले कुछ दिनों से शहरी इलाके में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को नगर थाना परिसर में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने शहरी क्षेत्र में तैनात क्विक मोबाइल के जवानों को जिम्मेवारी का पाठ पढ़ाया।  डीएसपी ने कहा कि वर्दीधारी पर लोगों का बहुत भरोसा रहता है। ऐसे में हम, लोगों के बीच कुछ ऐसा करें जिससे हमारी छवि की अलग पहचान बन जाए। नागरिकों में पुलिस पर भरोसा और बदमाशों में खौफ हो। ऐसा करके दिखाएं। आने वाले महीनों में कई पर्व त्योहार है। इसको लेकर विशेष चौकन्ना रहने की जरूरत है।

न्यूज नालंदा – डीएसपी का फरमान: हॉक मोबाइल वर्दी पर न लगने दें दाग , लापरवाही हुई तो गिरेगी गाज

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *