डॉ इन्द्र कुमार शर्मा आदित्य सलाहकार नियुक्त

kumud ranjan – प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने साहिबाबाद उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व मुख्य राजभाषा प्रबंधक, समाजसेवी डॉ इन्द्र कुमार शर्मा आदित्य को सलाहकार नियुक्त किया है ।डॉ शर्मा बहुमुखी प्रतिभा सम्पन्न व्यक्तित्व के धनी है।आपकी 4 पुस्तकें,30 लेख,2 शोध लेख प्रकाशित हो चुके हैं।इन्हें भारत सरकार के राजभाषा विभाग ने हिंदी विद्वानों की सूची में शामिल किया है। आपको भारत सरकार ने श्रेष्ठ राजभाषा कार्यान्वयन के लिए प्रथम पुरस्कार से नवाजा है। दिनांक 04.11.2022 को जारी अपनी विज्ञप्ति में कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि संस्था में निरंतर शामिल होकर कवि साहित्यकार समाजसेवी पत्रकार शिक्षाविद हिंदी प्रचार प्रसार में सहयोग प्रदान कर रहे हैं और अपने कार्यों से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के प्रेरणा स्त्रोत डाॅ धर्म प्रकाश वाजपेयी जी ने कहा कि हिंदी प्रचार प्रसार में देश के साथ साथ विदेशों में भी प्रेरणा के अभियान की सराहना हो रही है जिससे हमें अपने कार्य के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
डॉ इन्द्र कुमार शर्मा आदित्य जी की नियुक्ति पर प्रदीप मिश्रा अजनबी, डॉ हरेन्द्र हर्ष, सुव्रत दे, डॉ लाल सिंह किरार, जी विजय कुमार, कुमार दीपक, नेमा खगेश शाह, अशोक गोयल, सुषमा खरे, डॉ मंजुला साहू निर्भीक, अरविंद अकेला, गुरुदीन वर्मा आजाद, श्री गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी, डॉ शिव शरण श्रीवास्तव अमल, कुमार आलोक पप्पू सोनी, राजकुमारी रैकवार राज, कामिनी व्यास रावल, मीना शर्मा, अनिल शुक्ला, माला श्रीवास्तव, पूजा अग्रवाल, शैलेश सिंह आदि ने बधाई दी है।

See also  पथरा गांव से शादी की नियत से युवती का हुआ अपहरण

Leave a Comment