हिलसा में डा. मानव ने किया मानसरोवर बैंक्वेट हॉल का उद्घाटन !

हिलसा ( नालंदा ) बदलते परिवेश में आजकल शादी व्याह के साथ साथ हर तरह के सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित करने का सिस्टम भी बहुत अलग हो गया है . ऐसे समय में नई नई परंपरा के अनुसार मैरिज हॉल में शादियां समेत अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं और इसका महत्व भी समाज में बढ़ गया है . गुरुवार की संध्या में हिलसा शहर के बाबा अभय नाथ धाम मंदिर सह मानव सेवा आश्रम से मोमिंदपुर जाने वाले रास्ते में हनुमान नगर के समीप मानसरोवर बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ किया गया . इसका विधिवत उद्घाटन नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डॉ आशुतोष कुमार मानव समेत कई समाजसेवियों ने लाल फीता काटकर किया है|

. इस अवसर पर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि हिलसा शहर अब हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है वैसे में एक से बढ़कर एक हिलसा शहर के अंदर कमेटी हॉल का शुभारंभ किया जा रहा है जिसमें यह एक अनोखा है . यहाँ तरह तरह की सुविधाएं उपलब्ध है खासकर डीजे से लेकर स्टेज अलग-अलग वर वधु के लिए रहने का कमरा सजावट एवं अन्य प्रकार की सुख सुविधा से लैस यह कमेटी हॉल है हालांकि कमेटी हॉल के शुभारंभ के मौके पर बैंक्वेट हॉल के संचालक सह नगर परिषद के पूर्व वार्ड पार्षद गगन कुमार ने कहा कि हिलसा के लिए मैं सस्ते दरों पर इस तरह का सुविधा दे रहा हूं इस दौरान हिलसा के कई जाने-माने हस्तियां भी शामिल हुए हैं, इस कार्यक्रम के दौरान लोगों ने लजीज भोजन का भी लुफ्त उठाया है. अरुण मौर्या एवं शिक्षाविद संजय कुमार वर्मा ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की सुविधा का भी इसी हॉल में ख़याल रखा जाएगा . उद्घाटन के मौक़े पर सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे

See also  नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी

Leave a Comment