न्यूज नालंदा – नशेड़ियों ने गैराज से की डेढ़ लाख के सामान की चोरी, जानें घटना…

शहरी इलाके में सक्रिय बदमाश ताबतोड़ चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। शुक्रवार की रात दीपनगर थाना अंतर्गत बाजार समिति के समीप बदमाशों ने गैराज से तीन ई रिक्शा से 12 बैटरी की चोरी कर ली। करकट तोड़ घटना को अंजाम दिया गया। अगली घटना का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। इलाके का फुटेज खंगाला जा रहा है।

न्यूज नालंदा – नशेड़ियों ने गैराज से की डेढ़ लाख के सामान की चोरी, जानें घटना…

Leave a Comment