न्यूज नालंदा – डीएसपी ने दो टूक में कहा त्योहार की ड्यूटी में रहें अलर्ट, नहीं तो मिलेगी ऐसी…

दीपावली और छठ महापर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्द वातावरण में संपन्न कराने के लिए शनिवार को सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने जिले में पदस्थापित जवानों को ड्यूटी के दौरान कर्तव्यनिष्ठा का पाठ पढ़ाया ।

न्यूज नालंदा – डीएसपी ने दो टूक में कहा त्योहार की ड्यूटी में रहें अलर्ट, नहीं तो मिलेगी ऐसी…

दीपावली के बाद छठ महापर्व के दौरान भी इन लोगों की ड्यूटी छठ घाटों के समीप लगाई गई है। वहां भी पूरी सतर्कता से ड्यूटी करना इनकी जिम्मेवारी है। जवानों से ड्यूटी के दौरान छठ घाटों पर आतिशबाजी नहीं करने देने और किसी भी तरह की लावारिस वस्तु से छेड़छाड़ नहीं करनी की बात कही। आवश्यकता पड़ने पर थाना स्तर के बढ़िया पदाधिकारी से संपर्क कर सूचना देना है। जिले में 130 जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जो फिलहाल नालंदा पुलिस लाइन में रह रहे हैं। इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर प्रकाश लाल शरण, नगर थाना अध्यक्ष विरेंद्र यादव, सोहसराय थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार व लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौजूद थे।

See also  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन।

Leave a Comment