स्वास्थ्य केंद्र निर्माण में अनिमियता को लेकर विधायक ने निर्माण कार्य मे लगाया रोक

पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया पूर्व प्रखंड के भोगा करियात पंचायत के पंचायत भवन के समीप निर्माण हो स्वास्थ्य केंद्र में घोर अनियमितता बरते जाने से स्थानीय लोगो के साथ साथ जनप्रतिनीधियो में भी रोष व्याप्त है। वही सोमवार को मुखिया मो हबीब, सरपंच सोमनाथ पोद्दार एवं ग्रामीण भवन निर्माण में हो रहे अनिमियतता पर जमकर विरोध किया। वही जानकारी मिलते ही विधायक विजय खेमका के द्वारा काम पर रोक लगा दिया गया है।  वही मुखिया मो हबीब ने बताया कि संवेदक के द्वारा घटिया किस्म का काम किया जा रहा है

बार बार कहने के बावजूद भी काम मे सुधार नही किया जा रहा है। जबकि सरपंच शोमनाथ पोद्दार ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र का जो निर्माण हो रहा है, उसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है। उन्होने बताया कि भवन निर्माण में एक नम्बर ईट की जगह तीन नम्बर ईट लगाया जा रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि निर्माणाधीन भवन की नींव भी कमजोर है। कहने के बाद भी संवेदक के कर्मियों द्वारा ईट को नही बदला है

वही उन्होने कहा कि कितनी राशि से स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है इसका भी शिलापट्ट नही लगाया गया है। पंचायत समिति सदस्य अर्जुन कुमार मंडल ने बताया कि इस मामले को लेकर पहले भी विरोध जता चुके है लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है। उन्होने बताया कि इस भवन निर्माण कार्य के कनीय अभियंता एवं संवेदक की मिली भगत से घटिया निर्माण हो रहा है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *