मूर्ति विसर्जन के दौरान मां के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान

नालंदा जिले के शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मूर्ति विसर्जन के दौरान मां के भक्तों के द्वारा मां के जयकारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया। गौरतलब है कि इस बार गुरुवार को मूर्ति का विसर्जन पूजा समितियों के द्वारा नहीं किया गया हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि बेटियां अपने मायके से मंगलवार और गुरुवार को विदा नहीं होती है इसीलिए गुरुवार को माता के मूर्ति का विसर्जन नहीं किया गया,लेकिन शुक्रवार को बिहारशरीफ के हर चौक चौराहों पर जय माता दी के जयघोष से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया। मां के भक्तों ने नम आंखों से माता को विदाई दी।

इस दौरान क्या महिला क्या बच्चे और क्या बूढ़े और क्या नौजवान सभी भक्ति गानों पर झूमते हुए मोरातालाब छठ घाट पहुंचे हैं। जहां माता का विसर्जन किया गया। विसर्जन को लेकर नालंदा जिले के हर चौक चौराहों पर सुरक्षा के व्यापक व्यवस्था किए गए थे। भागन बीघा स्थित मोरातालाब छठघाट पर विसर्जन को लेकर भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। विसर्जन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसलिए मोरा तालाव छठ घाट के सदस्य एवं भागनबीघा थाना पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद रही। हालांकि विसर्जन के दौरान शहर में जाम की समस्या भी बनी रही।

सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से बिजली विभाग के द्वारा सुबह 9:00 बजे से लेकर रात्रि 10:00 बजे तक बिजली आपूर्ति सेवा ठप कर दी थी। वही विसर्जन के दौरान मां के भक्तों ने कहा कि मां हमारी और पूरे जिले की सुख शांति बनाए रखें लोगों में एकता बनी रहे यही माता से आशीर्वाद मांगा। पूजा समिति के सदस्यों ने मेला संचालन में अपनी अहम भूमिका निभाने को लेकर धन्यवाद भी दिया पूजा समिति के लोगों ने कहा इस बार दुर्गा पूजा में प्रशासन का काफी अहम रोल रहा।

See also  पति पत्नी का झगड़ा छुड़ाने गए पिता की पुत्र ने चाकू घोंप की हत्या

Leave a Comment