जमा पानी निकासी एवम मच्छरदानी का उपयोग डेंगू से बचने का सहज उपाय

डेंगू से बचने के लिए चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान तहत सृजन के कलाकारों के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय सिलाव परिसर सहित नगर पंचायत सिलाव के वार्ड नं 11एवम 12 के बड़ी मस्जिद,पानी टंकी,मदरस ,आविद चिकेन सेंटर कड़ाह बाजार के पास आदि जगहों पर गीत संगीत एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से डेंगू से बचने के उपाय, लक्षण एवम घरेलू उपचार बताकर लोगों को जागरूक किया गया ।

मौके पर उपस्थित नगर पंचायत सिलाव के ब्रांड एम्बेसडर भैया अजित ने कहा कि डेंगू खतरनाक बीमारी नहीं है परंतु अगर सावधानी न बरता जाये तो मृत्यु भी हो सकती है इसकी जानकारी ही सर्वोत्तम उपाय है सरदर्द, वदन दर्द, शरीर में ऐठन, जोड़ो में दर्द, तेज बुखार, जी मचलना, उल्टी आना, इत्यादि प्रमुख लक्षण है व्यक्ति को तुरंत उपचार के लिये स्वास्थ्य केंद्र सिलाव में जानी चाहिए वंहा निशुल्क जांच एवं उपचार की जाती हैं उपचार के पश्चात समय पे दवा एवम नारियल पानी ,अनार का जूस, तुलसी का काढ़ा, कीवी फल, गिलोय आदि का सेवन करना चाहिए नगर पंचायत सिलाव को धन्यवाद देते हुए भैया अजित ने बुद्धिजीवी समाजसेवी , जन प्रतिनिधि तथा आम जनो से सहयोग करने के लिए आग्रह किया।

See also  नालंदा में दो लुटेरा गिरफ्तार.. फैक्टरी मालिक को लूटा था.. 2 और की तलाश

Leave a Comment