पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
जिला भाजपा प्रवक्ता एवं अधिवक्ता दिलीप कुमार दीपक ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है जिसमें प्रवर्तन निदेशालय अर्थात ईडी के अधिकारों को न्याय संगत करार दिया गया है !उन्होंने कहा है कि काले धन को सफेद करने वालों के मुंह पर यह फैसला एक करारा तमाचा हैl साथ ही चोरी और सीनाजोरी करने वालों को भी इस फैसले से सबक लेना चाहिएl श्री दीपक ने कहा भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है
हाल में बंगाल में एक मंत्री पार्थ एवं अर्पिता मुखर्जी के घर से ₹50 करोड़ की बरामदगी होना इस बात का सबूत है कि भ्रष्टाचार कितना बढा है और आश्चर्य तो इस बात की है की बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के द्वारा अब तक अपने मंत्री के इस कुकृत्य पर उनकी बर्खास्तगी नहीं की गई है। उसी प्रकार कांग्रेस की नेत्री सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के खिलाफ ईडी जांच को लेकर जो सत्याग्रह का नाटक दिल्ली में किया जा रहा है और महात्मा गांधी की दुहाई दी जा रही है
क्या महात्मा गांधी ने इस प्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सत्याग्रह को कभी जायज ठहराया था गांधी की दुहाई देने वाले देने वाले गांधी द्वारा कांग्रेस को भंग कर देने के बात आज तक नहीं माने। उन्हें गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर नाटक करना और अपने को गांधी भक्त बताना कहां तक न्यायोचित है देश की जनता अच्छी तरह से सच्चाई से अवगत हो चुकी है अब भ्रष्टाचार करने वालों की खैर नहीं है।