अस्पताल चौक शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन

अस्पताल चौक बिहारशरीफ में शिक्षा विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ पुतला दहन
उपयूक्त विषयक के अनुसार कहना है कि नालंदा जिला के शिक्षा विभाग के कार्यलय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के मिलीभगत से स्वत्रंत शिक्षण संस्थान के माफिया द्वारा..R.T.I. के तहत नामित वच्चों की गलत सूची के आधार पर सरकारी राशि का वंदरवाट किया जा रहा है।जिसकी जांच निगरानी विभाग से करानें हेतू पुतला दहन अस्पताल चौक बिहारशरीफ समय..2–30-वजें दिनांक-05/08/2022,को आयोजन किया जाएगा
राजकुमार पासवान अध्यक्ष-राष्ट्रवादी कांग्रेंस पार्टी नालंदा।

Leave a Comment