पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़
टीकापट्टी थाना क्षेत्र के टीकापट्टी खादी भंडार टोला में अवैध सबंध में एक 67 वर्षीय बुजूर्ग की अंडकोश दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक मुक्ति साह के पुत्र चंदन साह के फर्द बयान पर टीकापट्टी पुलिस ने घटना में शामिल एक दंपती राजेश मंडल और उसकी पत्नी निर्मला देवी को हिरासत में ले लिया है। वही हत्या की सूचना पर धमदाहा एसडीपीओ रमेश कुमार टीकापट्टी थाना पहुँच हत्यारोपी दम्पत्ति से पूछताछ किया ।एसडीपीओ रमेश कुमार ने बताया कि मृतक के पुत्र के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर दोनों गिरफ्तार नामजद को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। पोस्टमेटम रिपोर्ट और गहन अनुसंधान के बाद ही घटना के बारे में सही जानकारी सामने आएगी
पुलिस के समक्ष मृतक के पुत्र चंदन कुमार साह ने बताया कि हर दिन के भांति घटना की रात भी उनके पिता करीब दस बजे खाना खा कर घर से बासा पर सोने चले गए थे। देर रात आरोपी राजेश मंडल घर पहुँच कर उसके पिता को अपने दरवाजे पर गिरे होने की बात बताई। यह सुन मृतक के सभी परिजन दौड़ कर घटनास्थल पर पहुँचे, जहाँ मृतक के अंडकोश से खून निकल रहा था और मृतक का अंडरवियर राजेश मंडल के घर के सामने फेंका हुआ मिला
वही मृतक के पुत्र चंदन ने पुलिस को बताया कि राजेश मंडल की पत्नी बदचलन है। उसी के द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। वही पुलिस को भी मृतक मुक्ति साह के शरीर पर लिपटा हुआ लम्बे बाल मिले। फिर शक के आधार पर हत्यारोपी राजेश मंडल और निर्मला देवी के दस वर्षीय पुत्र से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारा भेद खोल दिया। बच्चें ने बताया कि उसकी माँ ने मुक्ति साह को मारा है, उसके पिता पास में खड़े थे।पुलिस ने सारे साक्ष्य और बयान दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है और मामले की अग्रसर कार्यवाई में जुट गई है।