आजादी के अमृत महोत्सव में मनाया गया बिजली महोत्सव

IMG 20220727 WA0186 भागलपुर /सिटी हलचल न्यूज़ 

भागलपुर /सिटी हलचल न्यूज़ 

भागलपुर| सम्पूर्ण भारत वर्ष में 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसी कड़ी में विद्युत नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा मंत्रालय के सहयोग से बिहार के मधेपुरा जिला के अन्तर्गत कृषि विश्वविद्यालय में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया, केन्द्र और राज्य के सहयोग से विद्युत क्षेत्र में हुए विभिन्न उपलब्धियों को मनाने के लिए बिजली महोत्सव को एक मंच के रूप में इस्तेमाल किया गया, इस दौरान विशेष तौर पर केन्द्र सरकार की ओर से बिजली क्षेत्र में हासिल किए गए प्रमुख्या उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया जिसमें कुछ उल्लेखनीय उपलब्धियां !1. उत्पादन क्षमता 2014 में 2,48,554 मेगावाट से बढ़कर आज 4,000,000 मेगावट हो गई है, जो हमारी मांग से 1,85,000 मेगावाट ज्यादा है 2. वर्त्तमान में भारत सरकार अपने पड़ोसी देशों को भी बिजली निर्यात कर रही है (3)करीब 1,63,000 किमी लंबी संचारण लाईन का निर्माण कर पूरे भारत देश को एक ग्रिड में जोड़ दिया गया है । लद्दाख से कन्याकुमारी तक और कच्छ से म्यांमार सीमा तक यह दुनिया में सबसे बड़े एकीकृत ग्रिड के रूप में उभरा है

IMG 20220713 WA0000 भागलपुर /सिटी हलचल न्यूज़ 

(4)इस ग्रिड का उपयोग कर भारत के एक कोने से दूसरे कोने तक 1,12,000 मेगावाट बिजली पहुचाया जा सकता है 5. हमने संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्त्तन सम्मेलन, COP-21 प्रतिवद्ध में 2030 तक हमारी उत्पादन क्षमता का 40% नवीकरणीय की उर्जा श्रोतों से होगी, यह लक्ष्य हमने तय समय से पहले 9 नवम्बर 2021 में ही हासिल कर लिया 6. आज हम अक्षय उर्जा श्रोतों से 1,63,000 मेगावाट बिजली पैदा करते है! 7. 2,01,722 करोड़ रूपये के कुल परिव्यय के साथ हमने पिछले पॉंच वर्षो में बिजली वितरण के बुनियादी ढ़ांचे को मजबूत किया है:- जैसे 2,921 नए सब-स्टेशन बनाकर, 3,926 सब-स्टेशन का विस्तार करना, 6,04,465 किलोमीटर एलटी लाईन स्थापित करना, 2,68,838 11केवी एचटी लाईन स्थापित करना, 1,22,123 किलोमीटर कृषि फीडरों का फीडर पृथक्करण और स्थापना करना ! 8. 2015 में ग्रामीण क्षेत्रों में आपूर्ति को औसत घंटे 12.5 घंटे थी जो कि वर्त्तमान में बढ़कर औसतन 22.5 घंटे हो गया है 9 . सरकार ने बिजली (उपभोक्ताओं के अधिकार) नियम 2020 पेश किये है

DIET4U भागलपुर /सिटी हलचल न्यूज़ 

जिसके तहत:-

See also  Weather Update: उत्तरी हवाएं महाराष्ट्र की ओर; प्रदेश में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है

नया कनेक्शन प्राप्त करने की अधिकतक समय सीमा अधिसूचित करेगा, उपभोक्ता अब रूफ टॉप सोलर को अपना सकते है समय पर बिलिंग साईकल में लाना सुनिश्चित की जायगी,मीटर संबंधी शिकायतों को दूर करने के लिए समय-सीमा अधिसूचित किया गया, राज्य विनायक प्राधिकरण अन्य सेवाओं के लिए समय-सीमा अधिसूचित करेगा।उपभोक्ता शिकायतों के समाधान के लिए डिस्कॉम 24X7 कॉल सेन्टर स्थापित करेंगे इस मौके पर बड़े पैमाने पर आसपास के गांवो और जिलों से मीड़ का जमावड़ा देखा गया, इस दौरान गणमान्य व्यक्तियों ने भी बिजली से क्षेत्र में हो रहे लाभों पर प्रकाश डाला और पिछले कुछ वर्षो में बिजली क्षेत्र मे अभूतपूर्व वृद्धि पर अपनी राय खुल कर रखी यह देखना सुखद रहा कि कार्यक्रम के दौरान कई लाभर्थियों ने अपने व्यवहारिक अनुभव आदि साक्षा किये,आगंतुकों और मेहमानों के साथ जुड़ने के लिएए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और विद्युत क्षेत्र पर बनी लघु फिल्मों का स्क्रीनिंग आदि का आयोजन किया गया, भारी भीड़ को देखते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि सभी सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने जैसे कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें, इसके साथ हीए इस दौरान सभी उपस्थित लोगों को मास्क आदि भी वितरित किए गए !

Leave a Comment