कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए आगामी चुनावों मे पूरा दमखम लगाने का आवाहन

भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पावापुरी स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता को उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला सांसद सह बिहार प्रदेश सह प्रभारी श्री हरीश द्विवेदी के द्वारा किया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश द्विवेदी ने संगठनात्मक संरचनाओं की समीक्षा करते हुए बिहार के बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य को देखते हुए कार्यकर्ताओं मे जोश भरते हुए आगामी चुनावों मे अपना पूरा दम खम लगा देने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है हम सभी राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ काम करने वाले दल के कार्यकर्ता हैं। महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में जंगलराज टू की वापसी हो चुकी है इस जंगलराज को लेकर भारतीय जनता पार्टी लड़ाई लड़ने का काम करेगी उन्होंने कहा कि योगी मॉडल या मोदी मॉडल जो भी अच्छा है वह बिहार के जनता के हित में है। जिस जंगल राज का मुद्दा बनाकर सड़क पर संघर्ष करते हुए नीतीश कुमार सरकार में आए थे आज उसी की गोद में जाकर बैठने का काम किए हैं यह बिहार की जनता भली-भांति देख रही है आने वाले समय में इसका खामियाजा भुगतना होगा।

See also  2 अक्तूबर को चंपारण से शुरू हो रही प्रशांत किशोर की पदयात्रा

Leave a Comment