EPFO कर्मचारियों की बल्ले बल्ले! दिवाली से पहले मिलेगा 50,000 रुपए बोनस, जानें –


डेस्क : EPFO खाता धारकों के लिए एक बडी खुशखबरी है. क्योंकि जानकारी के मुताबिक भविष्य निधि संगठन PF खाता धारकों (PF account holders)को एडिशनल बोनस (Additional Bonus)भी देने का प्लान कर रहा है. जिसके तहत आप 50 हजार रुपए तक बोनस भी पा सकते हैं.

हालाकि इसके लिए कई नियम व शर्तें भी होती हैं. आज भी ज्यादातर कर्मचारियों को पता नहीं होता कि PF डिपार्टमेंट (PF Department)वे सिर्फ लोन ही नहीं ले सकते, बल्कि एडिशनल बोनस भी आपको मिलता रहता है. बताया यह जा रहा है कि इस दिवाली पर भी कुछ कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा. जिन्होने डिपार्टमेंटल फॅारमल्टी पूरी कर ली हैं.

यह है बोनस आवेदन करने का तरीका :

यह है बोनस आवेदन करने का तरीका : आपको यह बता दें कि एडिशनल बोनस (Additional Bonus) की धनराशि खाता धारक को लॉयल्टी कम लाइफ बेनिफिट के तहत ही दी जाती है. बोनस की धनराशि आपको कितनी मिल सकेगा इसकी गणना आपकी बेसिक सैलरी के हिसाब से भी की जाती है. जानकारी के मुताबिक जिन खाताधारकों की बेसिक सैलरी 5 हजार रुपए तक होती है. उन्हें कुल 30 हजार रुपए तक का एडिशनल बोनस रिटायरमेंट पर मिलता है. वहीं जिसकी बेसिक सैलरी 10 हजार से ज्यादा होती है उन्हे कुल 50 हजार रुपए तक एडिशनल बोनस दिया जाता है.

यह हैं नियम और शर्तें :

यह हैं नियम और शर्तें : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के नियमों के मुताबिक यदि कोई कर्मचारी 20 साल की नौकरी पूरी करने से पहले ही विकलांग हो जाता है, तो उन्हें सशर्त छूट दी जाती है. इन्हीं कर्मचारियों को रिटायर्मेट पर एडिशनल बोनस (Additional Bonus) भी दिया जाता है.

ऐसे कर्मचारियों को रिटायरमेंट पर एडिशनल बोनस(Additional Bonus) भी दिया जाता है. सूत्रों का यह दावा है कि इस दिवाली भी कई कर्मचारी रिटायर हो रहे हैं. जो नियम व शर्तों के मुताबिक बोनस के पात्र हैं. बताया ये जा रहा है. कि हजारों ऐसे कर्मचारी हैं , जिन्हें बोनस की रकम दिवाली से पहले ही मिलने वाली है. हालाकि आधिकारिक रूप से इसकी अभी कोई घोषणा नहीं हुई है.

[rule_21]

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *