अस्थावां थाना क्षेत्र के मालती गांव में पूर्व जिला परिषद सदस्य बालमुकुंद पासवान पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पिस्टल मिसफायर होने से उनकी जान बच गयी। उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उसके पास से देसी कट्टा और पांच कारतूस बरामद किया गया है। हालांकि, यह नहीं पता चला है कि हमला क्यों हुआ। अस्थावां में एक सप्ताह के भीतर तीन जनप्रतिनिधियों पर हमला हो चुका है।
पूर्व सदस्य ने बताया कि शनिवार की शाम गांव में अपनी हेचरी के पास कुछ लोगों के साथ बैठे थे। तभी गांव का राजेश पासवान उर्फ पवन कुमार आया और कमर से कट्टा निकालकर गोली चला दिया। गोली मिसफायर हो गयी। उसने दोबारा गोली लोड कर फायर किया। इस बार भी मिसफायर हो गया। इसके बाद लोगों ने उसे दौड़कर पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। थानाध्यक्ष ने रंजीत कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। देसी कट्टा के साथ तीन जिंदा और दो मिसफायर कारतूस मिला है। मामले की जांच चल रही है।