कटिहार के कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र को सुखा क्षेत्र घोषित करने हेतु जताया आभार

कोढ़ा/कटिहार सिटी हलचल संवाददाता

भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष कोढ़ा, भानु मिश्रा ने सूखा क्षेत्र घोषित करने के लिए सीटी हलचल समाचार पत्र में प्रेस के माध्यम से  माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ,माननीय उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकेश्वर प्रसाद, माननीय सांसद कटिहार दुलाल चंद्र गोस्वामी  ,माननीय विधायक कोढा कविता पासवान से मांग कोढ़ा प्रखंड को सुखा क्षेत्र घोषित करने का मांग किया  था। 

इस मांग पर संज्ञान लेते हुए कटिहार जिला सहित कोढ़ा प्रखंड को सुखा क्षेत्र घोषित कर दिया गया। मांग पूरी होने पर भाजपा युवा नेता भानु मिश्रा ने माननीय मुख्यमंत्री, सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, विधायक कविता पासवान का आभार व्यक्त किया 

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गरीब किसानों की बात सुनी गई हैं यह सरकार गरीब किसान के हक में काम कर रही है आगे भी  करती रहेगी ।

Leave a Comment