पराली जलाने से रोकने के लिए किसानों एवं ग्रामीणों को किया गया जागरुक

थरथरी ( नालंदा ) प्रखंड के नारायणपुर गाँव में पराली जलाने से होने वाले बड़े नुक़सान को लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार साहनी के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें गाँव के कई किसानों ने हिस्सा लिया . इस दौरान आयोजित जन संवाद के तहत ग्रामीणों को अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में भी अद्यतन जानकारी दी गई . इस दौरान कार्यक्रम में पहुँचे समाजसेवी सह नालंदा के ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने ख़ासकर किसान भाईयों से अपील की कि वे किसी भी क़ीमत पर पराली न जलाएँ . इससे होने वाले प्रदूषण के ख़तरों से आम जन को सावधान करते हुए कहा कि दूषित हवा से कई गम्भीर बीमारियाँ होती हैं जिसका इलाज काफ़ी महँगा होता है|

कई बार ऐसा भी देखा गया है कि पराली जलाने की वजह से कई एकड़ फसल ख़ाक में मिल गए . प्रखंड कृषि पदाधिकारी श्री अशोक ने कहा कि अगर गाँव वाले चाह लेंगे तो कोई पराली नहीं जला पाएगा इससे गाँव की हवा स्वच्छ रह पाएगी . उन्होंने गाँव में व्यापक जन जागरुकता फैलाने पर भी ज़ोर दिया . इसी क्रम में रासायनिक उर्वरक की जगह जैविक खाद के प्रयोग पर बल दिया गया . जल जीवन हरियाली, जल संरक्षण जैसे विषयों को लेकर भी ग्रामीणों को जागरुक किया गया . मौक़े पर कृषि समन्वयक पंकज कुमार , अमित शरण , शत्रुघ्न सिंह , नंद किशोर शर्मा , गया सिंह , ललन शर्मा, राहुल कुमार , सूरज कुमार, नीरज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .

See also  बिहारशरीफ के हिरण्य पर्वत पर युवक का मर्डर.. जानिए पूरा मामला

Leave a Comment