डेस्क : विश्व भर के फुटबॉल प्रेमियों के लिए पूरा 1 महीना काफी अच्छा बीतने वाला हैं आपको बता दे कि फुटबॉल का सबसे बड़ा त्योहार फीफा विश्व कप कटर में आयोजित हो चुका हैं दुनिया भर की कुल 32 टीमें इस महामुकाबले में अपनी जोर आजमाइश इस फीफा विश्वकप को जीतने में लगा भी रही हैं।
571 करोड़ हैं इनामी राशि
571 करोड़ हैं इनामी राशि
फुटबॉल इस दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल हैं जो कि लगभग दुनिया भर में ही बड़े चाव से खेला जाता हैं, हर 4 साल बाद फीफा विश्व का आयोजन होता हैं जिसमें 30 से ज्यादा देशों की टीमें खेलती हैं। दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल हैं जिसकी वजह से इसमें पैसों की भी खूब बरसात होती हैं चाहे क्लब के मैच हो या फिर फीफा विश्व कप, इस बार फीफा विश्वकप में कुल इनामी राशि 571 करोड़ यानी तकरीबन 70 मिलियन डॉलर तक हैं जो अब तक के इतिहास का सबसे ज्यादा इनामी राशि हैं।