हिलसा सूर्यमंदिर छठ घाट को दिया फ़ाइनल टच

हिलसा ( नालंदा ) नगर परिषद क्षेत्र के सूर्यमंदिर तालाब स्थित ऐतिहासिक छठ घाट की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं शुक्रवार को नहाय- खाय के दिन नगर कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार एवं ब्रांड ऐंबेसडर सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने बारीकी से साफ़ सफ़ाई एवं बैरीकेटिंग का जायज़ा लिया तथा कर्मियों से हर तरह की आवश्यक ज़रूरतों को शीघ्र पूरा करने सम्बन्धी निर्देश दिए .

इस दौरान विभिन्न जगहों पर महत्वपूर्ण घेराबंदी के साथ साथ वाच टॉवर का निर्माण पूरा कर लिया गया है . वहीं रोशनी , चेंजिंग रूम, डस्टबीन आदि का भी प्रबंध कर लिया गया है . घाट का स्वरूप निखरे इसके लिए उपयुक्त मात्रा में मोटर से पानी भरकर ख़ासकर उसकी साफ़ – सफ़ाई पर विशेष ध्यान दिया गया है . निरीक्षण के दौरान कर्मियों को निर्देश दिया गया कि जहां जहां जल स्तर अधिक है वहाँ विशेष इंतेजाम किए जाएँ. गोताखोरों के एक दल को भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं . इस मौक़े पर अलबेला प्रसाद, मिथलेश कुमार, राहुल कुमार, परमानंद सिंह , रंज़ीत कुमार, अनिल गुप्ता, अभिषेक कुमार , संजीव कुमार समेत नगर परिषद के कई कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित थे .

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *