वितीय सहायता से प्रदेश के वकीलों स्थिति में आएगा सुधार – नीतिश कुमार सिंह

पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता आरा बार संघ के सदस्य,बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के प्रमण्डलिय मंत्री नीतिश कुमार सिंह ने बिहार स्टेट बार कौंसिल के प्रांगण में क्रांतकारी अधिवक्ता मंच के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन में कहा की कोरोना काल मे बहुसन्ख्यक अधिवक्ता साथी दवा के अभाव में काल के गाल में समा गय..सरकार ने सभी वर्गो की आर्थिक सहायता की लेकिन अधिवक्ता वर्ग कि उपेक्षा की वो कोरोना के बाद भी अभी भी सरकार द्वारा कोई वितिय साहायता नहीं दी गई है,, 20% अधिवक्ता बंधु इस पेशे को छोड़ चुके है,,इस कारण सरकार को डेथ क्लेम, मेडी क्लेम बढ़राने के आलावा अबिलम् वितिय सहायता देनी चाहिए।।नीतीश कुमार सिंह ने वादकारियों के लिए सस्ते दर पर नाश्ता एवं भोजन उपलब्ध कराने, नए अधिवक्ताओं को दस हजार रुपये मासिक धनराशि देने, अधिवक्ताओं की आकस्मिक मृत्यु पर उनके परिजनों को 50 लाख रुपये देने एवं बीमार होने पर निशुल्क चिकत्सा देने की मांग रखी । कार्यक्रम की अध्यक्षता विन्धयकेशरी सिंह और मंच का संचालन रणविजय सिंह ने किया । अध्यक्षीय भाषण में डेथ क्लेम को 5 लाख से 15 लाख करने, मेडीक्लेम को 1 लाख से 2 लाख करने, वेलफेयर ट्रस्टी कमिटी फण्ड घोषित करने, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने जैसे बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर हुये आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन को संबोधित करते हुये विन्ध्यकेशरी सिंह ने कहा की अगर डेथ क्लेम मेडी क्लेम को सरकार नहीं बढ़ाती है तो हमलोग एडवोकेट जेनरल का घेराव करेंगे ।

वितीय सहायता से प्रदेश के वकीलों स्थिति में आएगा सुधार – नीतिश कुमार सिंह  वितीय सहायता से प्रदेश के वकीलों स्थिति में आएगा सुधार – नीतिश कुमार सिंह

अधिवक्ता रणविजय सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाला अधिवक्ता समाज आजादी के बाद से ही उपेक्षित रहा है । आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है लेकिन अधिवक्ता वर्ग हाशिये पर है । आज अधिवक्ताओं को पुनः एकजुट होकर अपने हक की आवाज बुलंद करने की जरूरत है ।रामसन्देश राय अधिवक्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की अपनी संस्था बार काउंसिल द्वारा अधिवक्ता हितों की उपेक्षा की जाती है लेकिन अब बार आर पार की लड़ाई होगी । शिवानंद गिरी ने अक्षम एवं वृद्ध वकीलों को पेंशन तथा पारिवारिक पेंशन की व्यवस्था करने की बात कही । कुलदीप नारायण दुबे ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार में 18 कैबिनेट मंत्री है लेकिन अधिवक्ताओ के प्रति गूंगे बहरे बने हुये हैं । राजकुमार राजेश ने अधिवक्ताओं से अपने हक की लड़ाई के लिए एकजुट होने का आहवान किया।। बिहार स्टेट बार कौंसिल सदस्य पंकज कुमार,नीतू झा,जयप्रकाश सिंह एवं काँआर्डरनिशन कमिटि के चेयरमैन योगेन्द्र प्रसाद वर्मा इस धरणा के समर्थन में अपनी उपस्थिती दर्ज करवाई अन्य वक्ताओं में प्रमुख रूप से रश्मीराज कौसिक विकी, सुनील कुमार मिश्रा, शभुशरण शर्मा ,,जगदीश्वर प्रसाद सिंह,जय शंकर प्रसाद सिंह,गिरीश चन्द्र,,प्रभुकुमार सिंह,श्रीष्टी,धन्जय कुमार,फिरोज अहमद,मनीष कुमार,देव नारायण प्रसाद,ए०के० सिद्दकी, नवल किशोर सिंह ने अपनी अपनी बात रखी । कार्यक्रम के बीच में बिहार स्टेट बार कौंसिल के चैयरमैन रमाकांत शर्मा ने एडवोकेट वेलफेयर के लिए आस्वासन दिया एवं इस मंच की माँगों को एडवोकट जेनरल ने भी सरकार तक पहुँचाने का आश्वासन दिया वो सर्वसम्मति से निर्णय हुआ कि अधिवक्ता की मांगो को एक माह में पूरा नहीं किया गया तो क्रांतिकारी अधिवक्ता मंच के बैनर तले चल रहे चरणबद्धआंदोलण को और तेज किया जायगा।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *