पूर्णिया/डिम्पल सिंह
बनमनखी:-प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का उठा कर घर नही बनाने वाले 50 लाभुको पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी.उक्त जानकारी अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने दिया.उन्होंने बताया कि प्रखंड के बनमनखी,सरसी एवं जानकीनगर थाना क्षेत्र के ऐसे 129 लाभुक को चिन्हित किया गया था जो राशि का उठाव कर घर नही बना रहे थे
जिसके विरुद्ध पूर्व में नीलम पत्र जारी किया गया था.नीलाम पत्र जारी होने के बाद कुछ लाभुकों ने आवास योजना से मिली राशि से निर्माण कार्य शुरू कर दिया.लेकिन इसमें ऐसे 50 लाभुक है जिसने नीलाम पत्र मिलने के बाद भी सोए हैं.जिसके विरुद्ध कार्यवाही शुरू कर दिया गया है
अंचलाधिकारी श्री विश्वास ने बताया कि बनमनखी थाना क्षेत्र के 12,सरसी थाना क्षेत्र के-9 एवं जानकीनगर थाना क्षेत्र के 29 सहित 50 लाभुकों के विरुद्ध तीनो थाना अध्यक्षों को पत्राचार कर प्राथमिकी दर्ज करनेबक निर्देश जारी किया गया.उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के पश्चात नामजद सभी लाभुकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.इधर सीओ के इस कार्यवाही से आवास योजना के लाभुकों के बीच हड़कंप मच गया.