शहरी क्षेत्र में डेंगु के बढ़ते प्रक्रोप को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम द्वारा भी युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। अब सिर्फ फॉगिंग की नहीं बल्की उसकी मॉनेटरिंग भी कि जाएगी। इसके लिए टीम का गठन किया गया है। रोस्टर के अनुसार फॉगिंग किया जा रहा है या नहीं, इसकी स्थल वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है। इसके लिए अलग से टीम गठित किया गया है। जो सभी वार्डो में फॉगिंग की वस्तविक स्थिति एवं पॉजिटिव मरीजों को चिन्हित कर आस-पास के घरों में भी फॉगिंग कराने का काम करेंगे। सिटी मैनेजर विनय रंजन ने बताया कि नगर आयुक्त के निर्देश पर यह टीम गठित किया गया है। वर्तमान में सिर्फ रोस्टर के अनुसार सभी वार्डो में फाॅगिंग किया जा रहा था, जिसका वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाता है। अब जमीनी स्तर पर इसकी मॉनेटरिंग भी की जाएगी। और प्रति दिन का रिपोर्ट कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा।
सिटी मैनेजर ने बताया कि डेंगु के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम द्वारा रोस्टर के अाधार पर सभी वार्डो में फॉगिगकिया जा रहा है। इसके लिए 32 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। 12 फॉगिंग टीम तैयार किया गया है और प्रत्येक टीम के साथ-साथ एक-एक कर्मी को सहयोग के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। इसके अलावे मॉनेटरिंग के लिए 8 कम्प्युटर ऑपपरेटर को लगाया गया है। जो फॉगिंग के बाद वार्डो में जाकर स्थल निरीक्षण करेंगे। कमी पाए जाने पर कार्यालय को रिपोर्ट करेंगे।