न्यूज नालंदा – लापरवाही :  6 दिनों तक न कब्र नसीब हुआ न चिता कैफीन बॉक्स में रखा रहा शव …..  –

[


]

राज -7903735887  

सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही आम बात हो गयी है। लेकिन, यहां तैनात पुलिस के जवान भी लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला एक अज्ञात शव का है। जिसे 6 दिनों तकन कब्र नसीब हुआ न चिता । छह दिनों तक शव कैफीन बॉक्स में रखा रहा । पहचान के लिए किसी भी अज्ञात शव को पोस्टमार्डम के बाद 72 घंटे सुरक्षित रखा जाता है | उसके बाद पहचान नहीं होने पर थानास्तर से अंतिम संस्कार किया जाता है। लेकिन, इस शव को 72 घंटे तो छोड़िए  छह दिनों तक अंतिम संस्कार के लिए कोई पुलिस कर्मी सुध तक लेने नहीं पहुंचा।

डीएस डॉ. आरएन प्रसाद ने इस लापरवाही पर एसपी अशोक मिश्रा से शिकायत की है। साथ ही, अस्पताल में तैनात होमगार्ड का जवान अरविंद कुमार से शोकॉज किया है। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को 45 वर्षीय अधेड़ का शव लाया गया था। पोस्टमार्टम के बाद होमगार्ड का जवान अरविंद कुमार को एक्जीवीट एवं कमान सौंपा गया। इसे प्राप्त करने के बाद भी शव को कैफीन बॉक्स में ही छोड़ दिया गया। 22 जुलाई को पोस्टमार्टम कर्मी द्वारा इसकी जानकारी मिली तब इस मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद आनन-फानन में छह दिन बाद शव का अंतिम संस्कार किया गया। डीएस ने बताया कि आए दिन होमगार्ड की लापरवाही की शिकायत मिलती है। बार-बार उनके वरीय पदाधिकारी को सूचित किया जाता है। बावजूद, उनकी कार्यशैली नहीं सुधर रही है। न ही उन्हें हटाया जा रहा है। ऐसे लापरवाह लोगों की वजह से ही स्वास्थ्य विभाग बदनाम हो रहा है |




0

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *