न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

छठ महापर्व की महिमा जानने स्पेन के 12 सदस्यीय दल मोरा तालाब छठ घाट पहुंचे । जहां छठव्रती माताओं को अस्तचगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देते देख काफी आनंदित हुए । टीम के सदस्य रीच , पोलार्क , जोसफ ने बताया कि वे यूट्यूब पर छठ पर्व के महिमा को देखा करते थे । आज जब वे गया और राजगीर घूमने के लिए आ रहे थे तो मोरा तालाब पहुंचे हैं । यहां लोगों को छठ करते देख मन में भक्तिभाव का श्रद्धा उमड़ पड़ा । उन्होंने बताया कि सचमुच में छठ महापर्व को मनाता देख मन श्रद्धा से भर गया । छठव्रती 36 घंटे का उपवास रखकर भगवान सूर्य की आराधना करते हैं । जो अपने आप ही काफी बड़ी बात है यह भगवान के प्रति सच्ची श्रद्धा को दर्शाता है । सचमुच में छठ महापर्व की बहुत बड़ी मान्यता है । अपने देश लौटने पर अन्य लोगों को भी इस महापर्व की चर्चा करेंगे । जिसका वह आज साक्षी बने हैं । जय हो छठी मईया जो भारत के अनेक राज्यों में धूमधाम से मनाया जाता है । टीम के सदस्य लोगों को छठ व्रत करता देख झूमने लगे । वही छठ घाट पर पहुंचे विदेशी मेहमान के साथ सेल्फी लेने के लोगों में होड़ दिखी । मोरा तालाब छठ घाट मंदिर में सात घोड़ों पर सवार भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित है ।

न्यूज नालंदा – विदेशी मेहमानों ने जानी छठ माई की महिमा , लोगों की आस्था देख कहा ….

See also  2017 में भारतीय जनता पार्टी के साथ जाना गलती थी: नीतीश कुमार

Leave a Comment