पूर्व बिधायक पप्पू खान ने मखदूम बाग,कच्ची तलाब का किया निरीक्षण

नालंदा जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के खानकाह मोहल्ला स्थित मखदूम बाग,कच्ची तालाब में पानी का निकास नहीं रहने के कारण गंदगी का अंबार पड़ा है आज आलम यह है पानी के ऊपर गन्दगी तैरती हुई नज़र आरही है साथ ही लोगों के घरों तक पानी घुस चुका है साथ ही साथ पानी से गंध निकलने से लोगो का सांस लेना भी मोहाल हो गया है साथ ही इस इलाके के लोग डेंगू के भी शिकार हो गए हैं l जैसे ही इसकी जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व विधायक पप्पू खान को दी गई l पप्पू खान फ़ौरन उक्त इलाके का निरीक्षण करने पहुंचे जहां इलाके के दयनीय स्थिति को देखते हुए उन्होंने बिहार शरीफ नगर निगम के अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द उक्त तालाब की सफाई कराने को कहा स्मार्ट सिटी के मैनेजर ने कहा के कल यानि रविवार से ही मोटर पाइप के द्वारा पानी के निकास का कार्य शुरू कर दिया जाएगा l  पप्पू खान ने कहा कि इससे कबल भी इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई थी जिसको लेकर हमने नगर आयुक्त से निवेदन किया था जिसके बाद पाइप और मोटर लगाकर पानी के निकास का रास्ता निकाला गया था l पप्पू खान ने कहा कि जल्द ही उक्त मोहल्ले के समस्या को मुकम्मल तौर पर ठीक करने का कार्य किया जाएगा पप्पू खान के इस सराहनीय कार्य से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी l

See also  Traffic Challan : भूल कर भी गाड़ी में न कराएं ये बदलाव, वर्ना भरना होगा भारी भरकम जुर्माना

Leave a Comment