न्यूज नालंदा – रात में सोई थी गश्ती पुलिस, सड़क पर अधेड़ का सिर चीरती निकल गई चार गोलियां…

तेल्हाड़ा थाना अंतर्गत खजुरिया बाबा मंदिर के समीप शुक्रवार की रात बदमाशों ने सिर में चार गालियां मार उप सरपंच पति की हत्या कर दी। अगली सुबह पईन से शव मिलने पर वारदात की भनक पुलिस को लगी। सबसे आश्चर्यजनक तो यह है कि गश्ती पुलिस घटना से बेखबर रही। ग्रामीण सवाल उठा रहे हैं कि रात में गश्ती पुलिस कहां थी। अधेड़ जहानाबाद जिला के ओकरी स्थित ससुराल से स्कूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान घटना को अंजाम दिया गया।

न्यूज नालंदा – रात में सोई थी गश्ती पुलिस, सड़क पर अधेड़ का सिर चीरती निकल गई चार गोलियां…

वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पईन के समीप खून या विरोध के निशान नहीं मिले। जिससे पुलिस दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को पईन में फेंकने का अंदेशा जता रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। हत्यारों ने सिर में चार गोलियां मारी थी। सभी गोलियां सिर को चीरती हुई निकल गई।

शव मिलने के बाद डीएसपी, इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष संतोष कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। पूछताछ में ग्रामीणों ने बताया कि रात में उनलोगों ने गोली की आवाज नहीं सुनी। मौके पर खून व विरोध का निशान नहीं मिला। जिससे पुलिस अन्यत्र दूसरे स्थान पर हत्या कर शव पईन में फेंकने का अंदेशा जता रही है। वहीं, ग्रामीण रात में गोली की आवाज सुनने से इंकार कर रहे हैं।
हिलसा डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि हत्याकांड के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच में जुट गई है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *