पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार पौधा विधालय में वाटी गई।

पर्यावरण संरक्षण हेतु फलदार पौधा विधालय में वाटी गई।। गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी द्वारा वांटी गईं फलदार पौधा।। नूरसराय प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईम्बराहिमपुर एवं मध्य विद्यालय ककड़ियां में अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में स्कूल के चार सौ बच्चों को मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा फलदार पौधा लगाने एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु उचित प्रयास किया गया।

यह कार्यक्रम गूंज पटना के अरुण उपधया जी के निर्देश पर फलदार पौधा लगाने लगवाने का निर्णय संस्था सचिव पुरुषोत्तम कुमार और महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड सदस्य सिप्पी कुमारी ऊषा देवी अहिल्या देवी गौतम कुमार शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा,अनुज कुमार शिक्षिका प्रियंका कुमारी के साथ प्राथमिक विद्यालय ईम्बराहिमपुर एवं मध्य विद्यालय ककड़ियां के उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक करने के लिए बच्चों को बीच कि गई जिससे लोगों में भावना जागृत करने का काम किया गया है ।

See also  गंदगी का हुआ भरमार, जीना हुआ बेकार।

Leave a Comment