न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…

लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर स्थित बस स्टैंड में गुरुवार को एजेंटी विवाद में जमकर उपद्रव हुआ। बदमाश बस पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग करने लगें। जिससे भगदड़ मच गई। यात्री इधर-उधर भागने लगें। बदमाशों ने रोड़ेबाजी कर एक कंपनी के दो बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मारपीट में दो लोग जख्मी हुए। इसके बाद एक पक्ष द्वारा एक बस मालिक की भागन बिगहा इलाके में वाहन से खींचकर पिटाई की गई थी। जिसके बाद देवीसराय मोड़ के समीप सड़क जामकर दिया गया था। जाम की सूचना पाकर आई पुलिस लोगों को समझा बुझा, यातायात सुचारू करा लौट गई। इसके बाद स्टैंड में रोड़ेबाजी-फायरिंग की। सूचना पाकर दलबल के साथ पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाल पुलिस बदमाशों की पहचान के प्रयास में जटी है। दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है।

न्यूज नालंदा – बस स्टैंड में एजेंटी विवाद में उपद्रव, फायरिंग कर बस पर रोड़ेबाजी…

थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने केस का आवेदन दिया है। जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी। स्टैंड का फुटेज खंगाला जा रहा है।

See also  राजद प्रखंड अध्यक्ष साकिर रजा को कदवा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Leave a Comment