Gas के बाद अब पेट्रोल-डीजल में भी राहत, जानें- अपने शहर के लेटेस्ट रेट

डेस्क : सितंबर महीने के पहले दिन तेल कंपन‍ियों ने गैस स‍िलेंडर के साथ ही पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के दामों में भी कटौती कर आम जनता को राहत दी है। मालूम हो इस समय क्रूड ऑयल की कीमत में फिर से गिरावट देखी गई, जिसके बाद यह 100 डॉलर प्रत‍ि बैरल के नीचे आ गया है। साथ ही इस बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट (Petrol-Diesel Price) पुराने दर पर बरकरार हैं। आने वाले समय में घरेलू गैस स‍िलेंडर की कीमत में भी राहत म‍िलने के संकेत हैं।

मई में हुआ था बदलाव :

मई में हुआ था बदलाव : हालंकि, ये जानकारी भी सामने आई थी कि तेल कंपन‍ियां पेट्रोल और रसोई गैस में लागत की भरपाई करने की स्थिति में पहुंच गई हैं। पर डीजल पर कंपन‍ियों का नुकसान अभी भी हो था। जिसके बाद मेघालय और महाराष्‍ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्‍यों में पेट्रोल की कीमत में तीन महीने पहले बदले गए थे। जिसके बाद 22 मई को केंद्र सरकार ने एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती करके बड़ी राहत दी थी।

100 डॉलर से नीचे गया क्रूड :

100 डॉलर से नीचे गया क्रूड : आज सुबह डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 89.25 डॉलर प्रत‍ि बैरल आ गया है। साथ ही ब्रेंट क्रूड 96.49 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर कारोबार कर रही है। एक हफ्ते पहले ही मेघालय सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में 1.5 रुपये लीटर बढ़ाया था। महाराष्‍ट्र में श‍िंदे सरकार के गठन के बाद राज्‍य में पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 3 रुपये की कटौती की थी। रात ही केंद्र सरकार की ओर से एक्‍साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी जिसके बाद पेट्रोल 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये सस्‍ता हो गया था।

See also  सलमान खान के डुप्लीकेट का हुआ राजू श्रीवास्तव की तरह निधन – ट्रेडमिल पर हुई बड़ी परेशानी

आपके शहर के दाम

आपके शहर के दाम

Leave a Comment