जी.डी. गोयनका के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, शिक्षक को दिया कार

 

 पूर्णिया/सिटीहलचल न्यूज़

पूर्णिया शहर का आधुनिक और बहुचर्चित जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल ने शिक्षको को उपहार देने के क्षेत्र में विद्यालय प्रबन्धन समिति ने इतिहास रच दिया है | विद्यालय की स्थापना सन २०१८ में हुई और १०वीं की बोर्ड परीक्षा के पहले बैच में शत प्रतिशत छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिसमे अधिकतम छात्रों ने  ९० प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये |

ये परिणाम अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है| इस बात को लेकर पूरे विद्यालय में जश्न का माहौल है| माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया है विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल की एक घोषणा ने, जिसमे उन्होंने ने विद्यालय के गणित के शिक्षक को पुरुस्कारस्वरुप एक नई कार देने का वादा किया था| परीक्षा पूर्व उन्होंने वचन दिया था कि अगर किसी भी छात्र को किसी विषय में शत प्रतिशत अंक मिलते हैं तो उस विषय के शिक्षक को एक कार उपहार के रूप में दिया जाएगा| परीक्षा परिणाम के उपरान्त उन्होंने इस वायदे की पुष्टि की , जिससे सभी शिक्षकगण काफी खुश हैं | 

अपने वादे को पूरा करते हुए आज शाम को सीमांचल मोटर्स में कार्यक्रम रखा गया था जिसमे विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल, वाईस चेयरमैन श्री शैलेन्द्र गुप्ताजी, श्री राजेश अग्रवाल जी माननीय ट्रस्टी कटिहार, साथ ही साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति अहमद जी, उपप्रधानाचार्य महोदय श्री साईंराम वरदाजी, अकादमिक समन्यवयक श्री राज कुमार दास और शिक्षकगण मौजूद थे | इसके अलावा सीमांचल मोटर्स के मालिक अरुण अग्रवाल जी और सीमांचल मोटर्स के जनरल मैनेजर श्री राजीव कुमार मिश्रा जी और उनकी पूरी टीम भी मौके पर मौजूद थे | सबसे पहले गणित के शिक्षक श्री सर्वेश राय जी को गाड़ी की चाभी सौपी गयी | उसके बाद विद्यालय के चेयरमैन डॉ पियूष अग्रवाल जी ने सबको संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के अथक परिश्रम की वजह से ही विद्यार्थीगण परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सफल हुए है | उन्होंने ने सभी शिक्षकों की तारीफ की और उनका हौसलाफजाई किया | श्री अरुण अग्रवाल जी जो कि पूर्णिया के जानेमाने व्यक्ति है और सीमांचल मोटर्स के मालिक भी है। वह अपने नेक कार्यों के लिए पूर्णिया क्षेत्र में सुप्रसिद्ध है। उन्होंने भी इसमे अपनी सहभागिता दिखायी और अपने तरफ से उस कार में लगने वाले सारे सामान पुरस्कार स्वरूप भेट की। यह शिक्षको के प्रति एक सकारात्मक सोच है और नेक कदम है। 

उसके बाद विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति अहमद जी ने कहा कि  गणित के शिक्षक श्री सर्वेश राय जी  के साथ साथ सभी शिक्षकों के योगदान की सराहना की और विद्यालय की इस उपलब्धि पर हर्ष और प्रसन्नता जाहिर की|

विद्यालय प्रबंधन द्वारा ये कार्य काफी सराहनीय और उत्साहवर्धक है | इस कदम से शिक्षकों में एक सकारात्मक  उर्जा और जोश का संचार होगा|  निश्चय ही विद्यालय की यह नीति शिक्षकों में लगनशीलता कर्मठता और प्रयत्नशीलता को बढ़ावा देगा , जो छात्रों के लिए भी कल्याणकारी सिद्ध होगा|

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *