Gold Rate : करवा चौथ का पतित पावन पर्व कल यानी गुरुवार को है। इससे पहले मंगलवार को सोने (Gold ) के साथ-साथ चांदी कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को सोना (Gold ) गिरकर 51000 रुपये प्रति 10 gm और चांदी 58000 रुपये प्रति किग्रा के स्तर के नीचे बंद हुआ। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5400 और चांदी 22000 रुपये तक सस्ता मिल रही है।
मंगलवार को सोना (Gold Price) 384 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 50736 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सोना (Gold Rate) 645 रुपये प्रति 10 gm की दर से सस्ता होकर 51120 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।
वहीं चांदी (Silver Price) 1335 रुपये सस्ता होकर 57614 रुपये प्रति किग्रा पर जाकर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी दिन सोमवार को चांदी (Silver Rate) को चांदी 1899 रुपये प्रति किग्रा की दर से सस्ता होकर 58949 रुपये प्रति किलो पर जाकर बंद हुई थी।
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव :
14 से 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव : इस तरह मंगलवार को 24 कैरेट वाला गोल्ड 384 सस्ता होकर 50736 रुपये, 23 कैरेट वाला गोल्ड 382 रुपया सस्ता होकर 50533 रुपये, 22 कैरेट वाला गोल्ड 352 रुपया सस्ता होकर 46474 रुपये, 18 कैरेट वाला गोल्ड 288 रुपया सस्ता होकर 38052 रुपये और 14 कैरेट वाला गोल्ड 288 रुपये सस्ता होकर 29681 रुपये प्रति 10 gm के स्तर पर बंद हुआ था।