न्यूज डेस्क: अभी सीजन शादी- विवाह वाला है। हर कोई सोना चांदी खरीदने के लिए तैयार है। ऐसे में यदि आप भी सोने – चांदी की खरीदारी करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। इस लेख में हम आपको इस कारोबारी हफ्ते सोने चांदी की कीमत के की उतार-चढ़ाव के बारे में बताएंगे और जानेंगे कि आपके लिए अभी सोना चांदी खरीदना कैसा रहेगा। बता दें कि सोना 3400 प्रति 10 ग्राम और चांदी 18000 किलो से भी सस्ता खरीदने का बेहतर अफसर है।
इस हफ्ते के दूसरे दिन सोना 2 रूपये प्रति 10 ग्राम की हल्की बढ़त के साथ 52777 रूपये के स्तर से बंद हुआ। वहीं मंगलवार की बात करें तो सोने की कीमत में 77 प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता देखा गया था।
वही कारोबारी बाजार के दूसरे दिन बुधवार को चांदी की कीमत में भी 215 रूपये बढ़ोतरी दर्ज की गई इसी के साथ 61900 रूपये प्रति किलोग्राम के स्तर से बंद हुई। वही पिछले कर वाली दिन मंगलवार की बात करें तो चांदी की कीमत में 425 रूपये गिरावट दर्ज की गई।
14 से 24 कैरेट सोना का कीमत
सोने की बात करें तो बुधवार को 24 कैरेट सोना 52777 रुपये, 23 कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 52566 रुपये, 22 कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 48344 रुपये, 18 कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 39583 रुपये और 14- कैरेट सोना 2 रुपये महंगा होकर 30,875 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।