Gold Price Update : त्योहारों का सीजन एकबार फिर से शरू हो चुका है। ऐसे में अगर आप भी सोना या फिर सोने के गहने खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन सोने के दाम में जहां कमी दर्ज की गई वहीं चांदी की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
फिलहाल सोना फिलहाल 51000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 54700 रुपये प्रति किलो के करीब मिल रही है। इतना ही नहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5300 और चांदी 25200 रुपये सस्ता बिक रही है। गुरुवार को सोना 25 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता हुआ 50877 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।
जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 349 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से महंगा हुआ और 50902 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। वहीं चांदी की बात करें तो 380 रुपये महंगा होकर 54700 रुपये प्रति किलो पर बंद था। जबकि पिछले कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी 924 रुपये महंगा हुआ और 54320 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव
14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना 25 महंगा सस्ता हुआ और 50877 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 26 रुपया सस्ता हुआ और 50673 रुपये मिल रहा है, 22 कैरेट वाला सोना 23 रुपया सस्ता होकर 46603 रुपये पर बंद हुआ, 18 कैरेट वाला सोना 22 रुपया सस्ता होकर 38158 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 71 रुपये सस्ता होकर 29706 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
ऑलटाइम हाई से सोना 5300 और चांदी 25600 रुपये मिल रहा है सस्ता
ऑलटाइम हाई से सोना 5300 और चांदी 25600 रुपये मिल रहा है सस्ता सोना फिलहाल अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5323 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता मिल रहा है। बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई रिकार्ड बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 25280 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता बिक रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।