Gold Silver Price : सोने चांदी के भाव में हुआ भारी उलटफेर, जाने इस हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

Gold Silver Price : ये कारोबारी हफ्ता सोना चांदी के भाव के लिए काफी उलटफेर भरा रहा था। इस सप्ताह सोने-चांदी के दाम में भारी गिरावट देखी गई थी। पूरे हफ्ते सोने की कीमत में करीब 1522 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। वहीं, चांदी की बात करते हैं तो इसके दाम में भी 793 रुपये की कमी दर्ज की गई

भारत से लेकर विदेशी मार्केट तक में सोने के भाव पर दबाव दिख रहा इसीलिए सोने का भाव औंधे मुंह गिर रहा है। तभी इसका सीधा असर सोने के रेट (Gold Price) पर दिख रहा है। बता दें इस हफ्ते के आखिरी कारबरी दिन 24 कैरेट सोने का प्राइस 49,341 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं हफ्ते की शुरुआत में सोने का प्राइस 50,863 प्रति 10 ग्राम से खुला था। वहीं, पूरे हफ्ते के चांदी के रेट की बात करें तो 55,937 प्रति किलो से घटकर 55,144 प्रति किलो तक आ गया।

इस तरह चेक करें सोने की शुद्धता-

इस तरह चेक करें सोने की शुद्धता- हमेशा ध्यान रहे की सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जांच लें। इन दिनों मार्केट में नकली सोना भी उपलब्ध है। सोने के प्योरिटी की जांच करने के लिए आप BIS Care App का इस्तेमाल करें। ऐप पर सोने का HUID नंबर डालकर उसकी शुद्धता को जांची जा सकती है। अगर सोने में किसी तरह की मिलावट या कमी मिलती है तो आप इसके लिए Complaints में जाकर शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

See also  BSNL का छोटू प्लान, केवल 49 रुपए में मिलेेंगे डेटा और कॉल बेनिफिट्स, Airtel-Jio-Vi के पास नहीं मिलेगा ऐसा प्लान!

Leave a Comment