नालंदा में ट्रेन हादसा.. 4 बोगियां पटरी से उतरी.. जानिए पूरा मामला

goods train derailed नालंदा जिला से इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है । नालंदा जिला में ट्रेन हादसा हुआ है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ट्रेन भी सेवा प्रभावित हुई है ।

नालंदा जिला से इस वक्त एक बड़ी ख़बर आ रही है । नालंदा जिला में ट्रेन हादसा हुआ है। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई और ट्रेन भी सेवा प्रभावित हुई है ।

4 बोगी पटरी से उतरी
हादसा इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर एकंगरसराय स्टेशन के पास हुआ है। जहां मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गई है । जिससे रेलवे ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है ।

रेल यातायात प्रभावित
मालगाड़ी की 4 बोगियां पटरी से उतरने की वजह से फतुहां-इस्लामपुर रेलखंड पर यातायात प्रभावित हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के आलाधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। मालगाड़ी बेपटरी क्यों हुई इसकी कारणों का अब तक पता नहीं चला है

कोयला लदी थी
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी में कोयला लदा था और ये नटेसर की ओर से कोयला लेकर फतुहां की ओर जा रही थी। तभी एकंगरसराय रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की चार डिब्बे डिरेल हो गए।

Previous article अजब बिहार में गजब का खेल.. 100 नंबर के पेपर में 151 अंक, ज़ीरो अंक वाला भी पास.. जानिए मामला







See also  श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा दावा, शाहीन-बुमराह नहीं T20 World Cup में सफल होगा यह गेंदबाज

Leave a Comment